18/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : कोल इंडिया के नये चेयरमैन बी. साईराम अध्यक्ष बनने के बाद गुरुवार को अपने पहले दौरे पर धनबाद पहुंचे। सड़क मार्ग से रांची से धनबाद पहुंचते ही उन्होंने केंदुआडीह के गैस रिसाव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, पुनर्वास की स्थिति और गैस रिसाव को रोकने को लेकर चल रही तकनीकी प्रक्रियाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली.कोल इंडिया प्रबंधन की ओर से स्थिति पर लगातार निगरानी रखने की बात कही गई.निरीक्षण के दौरान कोल इंडिया के चेयरमैन बी. साईराम ने कहा कि उनकी पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है, ताकि किसी भी तरह की जान-माल की हानि न हो.उन्होंने बताया कि इसको लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार से लगातार निर्देश मिल रहे हैं और जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है.उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत बीसीसीएल और जिला प्रशासन को सूचना दें.चेयरमैन ने कहा कि यह एक जटिल समस्या है, क्योंकि भूमिगत खदानें और सौ साल से अधिक पुराना वर्किंग सिस्टम है, जहां सीधे पहुंचना संभव नहीं है.नाइट्रोजन फ्लशिंग जैसी वैज्ञानिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य तकनीक के माध्यम से जहरीली गैसों के प्रभाव को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है.उन्होंने भरोसा जताया कि जैसे ही यहां सकारात्मक परिणाम मिलेंगे, उसी तरह अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी आक्रामक रूप से यह कार्य किया जाएगा.