17/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : बुधवार को शहीद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति कि एक बैठक एल.सी.रोड स्थित सम्राट चौधरी के आवासीय कार्यालय मे माले के जिला सचिव काॅ.बिंदा पासवान की अध्यक्षता मे हुई एंव संचालन स्मारक समिति के सचिव सम्राट चौधरी ने किया।बैठक मे 3 जनवरी 2026 को शहीद श्यामल चक्रवर्ती के सहादत दिवस को सफल बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसला लिया गया।बैठक मे माले जिला सचिव काॅ.बिंदा पासवान एंव स्मारक समिति के सचिव सम्राट चौधरी ने संयुक्त ब्यान देते हुए कहा कि किसी भी सरकार द्वारा शहीदो के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया समाज के अंदर मे एक गलत संदेश देती है।उन्होने कहा की 3 जनवरी 1991 को आतंकवादी मुठभेड मे एंव राष्ट्रीय संपति कि रक्षा के लिए धनबाद के दो वीर सपूत शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा एंव एक आम नागरिक शहीद श्यामल चक्रवर्ती की साझा सहादत कोयलांचल के इतिहास मे एक मिसाल है,जिसकी तुलना किसी से नही की जा सकती है।बैठक मे मुख्य रूप से फैसला लिया गया -1) 3 जनवरी सहादत दिवस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे भाकपा माले के सांसद काॅ.सुदामा प्रसाद के नामो का सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया।2) उक्त कार्यक्रम मे विशिष्ठ अतिथि के रूप मे मथुरा प्रसाद महतो ,विधायक सह मुख्य सचेतक, झारखंड सरकार का प्रस्ताव लिया गया।3) कार्यक्रम कि अध्यक्षता स्मारक समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक काॅ.आनंद महतो करेंगें।संचालन काॅ.सुभाष चटर्जी करेंगें।कार्यक्रम मे विशिष्ठ वक्ता के रूप मे धनबाद जिले के तमाम विधायक को आमंत्रित करने का फैसला लिया गया।बैठक के बाद एक शिष्टमंडल आई.एस.एम.( आई.आई.टी) स्थित स्मारक स्थल का निरीक्षण किया।बैठक मे स्मारक समिति के सचिव सम्राट चौधरी,आंनद मयीपाल,हिमांशु मंडल, सुवास प्रसाद सिंह, सुभाष चटर्जी,विश्वजीत राय, राणा चटराज, वेद प्रकाश सिंह,जयदीप बनर्जी,नागेंद्र राय,विजय कुमार पासवान,दिनेश मंडल, कल्याण चक्रवर्ती, सुजीत कुमार, गुड्डू रजक, शुभम पासवान, करण पासवान आदि उपस्थित हुए।