कतरास : स्थित राजस्थानी धर्मशाला में मंगलवार को पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों के साथ कतरास थाना की पुलिस, चिकित्सक, उद्योगपति एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।समारोह के दौरान अतिथियों ने वर्ष 2025 के अंतिम माह के अवसर पर बीते वर्ष के अनुभव साझा किए तथा आगामी नववर्ष 2026 के शुभारंभ को लेकर एक-दूसरे को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में लिट्टी-चोखा के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान आपसी भाईचारे, सामाजिक समरसता एवं सहयोग को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कतरास थाना प्रभारी आसित कुमार सिंह उपस्थित रहे। वहीं प्रमुख रूप से डॉ. सौरभ प्रकाश, अधिवक्ता डी.एन. चौधरी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज गुप्ता, संतोष जलान, श्रवण खेतान, कतरास गोशाला के सचिव महेश अग्रवाल, डीएवी + 2 इंटर कॉलेज के सचिव मनोज खेमका विष्णु चौरसिया, आनंद खंडेलवाल, राजेश स्वर्णकार, जीएनएम दुर्गा पूजा कमेटी के सचिव मुकेश प्रकाश राम गुप्ता सहित झरिया, पुटकी, लोयाबाद, तेतुलमारी, कतरास, बाघमारा एवं महुदा सहित विभिन्न क्षेत्रों के पत्रकार मौजूद थे।