16/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : बलियापुर, कांड्रा, पाथरडीह, बनियाहीर सहित आसपास के कई इलाकों में अवैध लोहा गोदामों का संचालन बेखौफ तरीके से जारी है। सूत्रों के मुताबिक इन गोदामों में बीसीसीएल एवं रेलवे से चोरी किया गया लोहा खुलेआम खरीदा और बेचा जा रहा है। प्रशासनिक निगरानी के अभाव में यह अवैध कारोबार दिन-प्रतिदिन फलता-फूलता जा रहा है।खास तौर पर खटाल क्षेत्र में राजू खान द्वारा अवैध रूप से लोहा गोदाम संचालित किए जाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि सेल चासनाला मोती नगर, पाथरडीह कोल वाशरी, सुदामडीह एएसपी कोलियरी, भौंरा तिरी पीट, बरारी रोपवे समेत अन्य औद्योगिक क्षेत्रों से दिन के उजाले और रात के अंधेरे में पिकअप वैन और ठेला के माध्यम से लोहे की ढुलाई की जाती है। चोरी का यह लोहा सीधे गोदामों तक पहुंचाया जाता है, जहां उसकी कटाई और बिक्री होती है।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बंद पड़ी खदान के क्षेत्र में अवैध रूप से लोहा काटने के दौरान एक मजदूर रस्सी में फंस गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस दर्दनाक घटना के बाद भी अवैध लोहा गोदामों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा और राजू खान का गोदाम लगातार चालू बताया जा रहा है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस अवैध कारोबार को पुलिस प्रशासन,सीआईएसएफ एवं आरपीएफ का संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण धड़ल्ले से लोहा की चोरी और खरीद-बिक्री जारी है। क्षेत्रवासियों ने उच्चस्तरीय जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि सरकारी संपत्ति की लूट और जानलेवा हादसों पर लगाम लगाई जा सके।