16/12/2025
AKS डेस्क
धनबाद : जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर में सोमवार की देर रात एक घर में आग लग गई.इस आगलगी की घटना में दो लोगों की मौत और एक घायल होने की बात कही जा रहीहै.घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर रात घर में सभी लोग सो रहे थे तभी अचानक घर में आग लग गई.जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दिया.जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.बताया जा रहा है की परिजन और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग भयावह होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. हादसे में कुंदन का भांजा गोलू प्रसाद और उसकी नानी चिंता देवी आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए.जिससे दोनों की मौत हो गई.वहीं ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे छह लोग भी आग की चपेट में आ गए, जिनमें से कुंदन प्रसाद और बहू ज्योति की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.बताया जाता है कि प्रशांत कुमार उर्फ गोलू 15 दिन पहले पटना से अपनी नानी चिंतामणि देवी के घर आया था. घटना के समय घर में कुल 15 लोग मौजूद थे. पहले तल्ले पर 8 लोग, दूसरे तल्ले पर 3 लोग और तीसरे तल्ले पर 4 लोग सो रहे थे. वहीं, चिंतामणि देवी के बड़े बेटे कुंदन प्रसाद और बहू ज्योति बच्चों के साथ ग्राउंड फ्लोर पर सोई हुई थी. जिसमें चिंतामणि देवी और उसका नाती गोलू भी सोया हुआ था.चिंतामणि देवी रात करीब 12 बजे हीटर चालू करके अपने कमरे में सो रही थीं.