15/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू रॉय सोमवार को केन्दुआडीह के जहरीली गैस से प्रभावित क्षेत्रो का दौरा कर प्रभावित लोगो से उनका हाल चाल पुछा.वही प्रभावित लोगों ने बताया कि विगत 1 दिसम्बर से जहरीली गैस का प्रभाव था लेकिन 3 दिसम्बर को उस समय बस्ती मे अफरा तफरी मच गई जब बस्ती मे एक के बाद दर्जनो से अधिक महिला एवं पुरुष उल्टी एवं विहोश होने लगे तीन दिसम्बर से ही हम लोग भय और दहशत मे जी रहे है वही सरयू रॉय ने बताया कि इन सभी जगहों पर पहले अन्डरग्राउण्ड माइन्स चलता था उस समय भी माइन्स मे बालू और पानी का भराव अच्छी तरह से नही हुआ था और जब माइन्स बन्द हुआ तो गैस निकालने का जो मुहाना था जहां बडे पंखे से गैस को निकाला जाता था उसे भी बन्द कर दिया गया अवैध माइन्स भी इस क्षेत्र की एक प्रमुख समस्या है आज इस तरह की घटना का संपूर्ण जिमेदार बीसीसील और DGMS है DGMS पर तो सरयू राय काफी मुखर नजर आए आगे इन्होंने कहा कि DGMS का काम साल मे दो वार माइन्स से सबंधित सूचना देना होता है लेकिन वो अपना काम ठीक ढंग से नही करते है बेलगाडिया के क्वाटर के वारे मे बताया कि वहां तो जानवर भी ठीक ढंग से नही रह सकते है तो आदमी क्या रहेगा राहत शिविर का भी दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.