15/12/2025
AkS डेस्क
धनबाद : धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र में सोमवार को एक कंकाल मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मामला चलकरी के पहाड़ी इलाके की है जहां पुलिस ने एक कंकाल बरामद किया है,जहां पुलिस द्वारा कागजी कार्रवाई के बाद मिले कंकाल को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.बताया जाता है कि दो दिनों से तोपचांची थाना क्षेत्र के वाटर बोर्ड परिसर में शव देखे जाने की चर्चा इलाके में फैली हुई थी, इसी सूचना के आधार पर तोपचांची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की, रविवार को पुलिस ने तोपचांची झील के आसपास के जंगली इलाकों में व्यापक छानबीन की, हालांकि वहां से कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका.जांच के क्रम में सोमवार को पुलिस को चलकरी के पहाड़ी इलाकों से एक कंकाल बरामद हुआ, कंकाल के पास से कुछ कागजात, एक पर्स और एक चाबी भी मिली है, पुलिस ने कंकाल समेत सभी बरामद सामानों को जब्त कर तोपचांची थाना ले आई है.पुलिस के अनुसार कंकाल की पहचान फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही संभव हो पाएगी,फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.