12/10/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
पुटकी : करकेंद बाजार स्थित डैफोडिल्स एकाडेमी के 21 छात्राओ को निशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण का पहला डोज लगाया गया। यह टीकाकरण रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल के द्वारा लगाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय छात्राओ एवं उनके अभिभावको को विद्यालय वाहन द्वारा सुबह करीब 09 बजे धनबाद स्थित न्यू श्री क्लिनिक ले जाया गया।विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी , शिक्षक-शिक्षिकाओ में अनिल सिंह,चंदन पासवान,झुमा दत्ता, एवं कविता दत्ता भी छात्रा एवं अभिभावको के साथ थे। न्यू श्री क्लिनिक में डक्टर नितु सहाय एवं डाक्टर विभास सहाय के तत्वावधान में टीकाकरण किया गया। रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल के अध्यक्ष विनीत तुलसीयान एवं न्यू श्री क्लिनिक के डक्टर विभास सहाय द्वारा डैफोडिल्स एकाडेमी के प्राचार्य तापस बनर्जी को बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डक्टर नितु सहाय ने इस कैंसर के दुष्प्रभाव एवं उससे बचने के उपाय के बारे में बिषेश जानकारिया दिया।विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी ने बताया की यह डैफोडिल्स एकाडेमी के छात्राओ का सोभाग्य है कि रोटरी क्लब, धनबाद सेंट्रल के द्वारा इस निशुल्क टीकाकरण का आयोजन किया गया।इस टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी,रोटरी क्लब के अध्यक्ष विनीत तुलसीयान, सदस्यों में डक्टर विभास सहाय, डक्टर नितु सहाय,राहुल डोकानिया, दिव्येन त्यौयारी,रबि भुवानिया,सुभाष गोयल,अंकित गुप्ता,कृति डोकानिया,स्वेता तुलसीयान,रेणु गोयल,प्रतिमा गोयल,नितु कानोडिया आदि का सराहनीय योगदान रहा।