12/10/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद/धनबाद में एक टेम्पू चालक के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है।परिजनों ने इसकी सूचना धनबाद थाना में देकर गुमशुदगी दर्ज कराने की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, लापता चालक औरंगजेब खान टेम्पू संख्या JH10CL-1838 लेकर 10 अक्टूबर 2025 को भूली मोड़ स्थित श्री श्याम ट्रेडर्स से माल लादकर साहू हार्डवेयर, रानीबांध तालाब, धैया, थाना धनबाद में सामान पहुंचाया था। वहां से उन्होंने ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) का भुगतान प्राप्त किया और उसके बाद निकल गए।परिजनों के अनुसार, सुबह लगभग 10 बजे के बाद से औरंगजेब खान का मोबाइल नंबर 7783830774 बंद आ रहा है। परिवार और टेम्पू के मालिक ने आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, लेकिन 11 अक्टूबर तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया।लापता चालक के साढू मो. आफताब, पिता स्व. मो. ताजुल हक, निवासी कबाड़ी पट्टी, नया बाजार, धनबाद, ने धनबाद थाना में लिखित आवेदन देकर आशंका जताई है कि औरंगजेब खान के साथ कोई अनहोनी घटना घट सकती है।उन्होंने थाना प्रभारी से मामले को गंभीरता से लेते हुए टेम्पू चालक की सकुशल बरामदगी की मांग की है।थाना प्रभारी ने आवेदन प्राप्त कर जांच प्रारंभ करने की पुष्टि की है।लापता चालक का विवरण:नाम-औरंगजेब खान
वाहन संख्या- JH10CL-1838
अंतिम लोकेशन-रानीबांध तालाब,धैया, धनबाद,मोबाइल नंबर 7783830774
परिजन संपर्क: मो. आफताब – 7857802279