11/10/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर धनबाद की नई प्राइमरी विंग का उद्घाटन समारोह जगजीवन नगर मे हुआ. समारोह मे झारखण्ड अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह, महाचिव मनोज मिश्रा,वरीय उपाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष प्रेम ठाकुर,सदस्य दिलीप सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर प्रचार्य सरिता सिन्हा को बधाई एवं शुभकामनायें दी.झारखण्ड अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया कि नये प्राइमरी विंग अपने उदेश्य पर जरूर खड़ा उतरेगी और शिक्षा के जगत मे बच्चों के बीच नई अलख जगाने का कार्य करेगी.नई इंफ्रास्ट्रक्चर और आधुनिक उपकरणों के उपयोग से बच्चों के पढ़ाई को रुचिकर और आधुनिक बनाने का प्रयोग प्राइमरी विंग के संचालन मे अवश्य सफल होयेगा.प्राइमरी विग का उद्घाटन फीता काटकर और द्वीप प्रज्वलित करके बी सी सी एल के सी एम डी मनोज अग्रवाल ने किया. समारोह मे कोयलाचाल के कई गणमान्य लोग एवं शिक्षाविद उपस्थित थे.