11/10/2025
AKS डेस्क
धनबाद : कतरास थाना चौक स्थित रसना बार एंड रेस्टोरेंट के मालिक एवं श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति रानी बाजार के पूर्वसचिव दान सिंह का शनिवार को कतरास के संजीवनी अस्पताल में इलाज के दौरान सुबह निधन हो गया है. वे पिछले कुछ माह से बीमार चल रहे थे. अस्वस्थता के कारण उन्हेंअस्पताल में दाखिल कराया गया था. उनके निधन से पूरे कतरास क्षेत्र में शोक की लहर है.व्यवसाई रसना बार के मालिक मान सिंह के छोटे भाई दान सिंह उम्र 59 का निधन शनिवार को इलाज के दौरान श्यामडीह स्थित संजीवनी नर्सिंग होम में हो गया.दान सिंह के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान रानी बाजार लाया गया.जहां उनके शुभचिंतक व करीबियों ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में जमस नेता सह समाजसेवी रोहित यादव, विजय सिंह, अभय सिंह, छोटे लाल सिंह, हरवंश लाल गंभीर, हरजीत सिंह सलूजा, शंभू सिंह, पप्पू साव, एबीएस फ़ास्ट फ़ूड सेंटर के मालिक सतीश साव ,गणेश चाय दुकान के मालिक युधिष्ठिर केसरी उर्फ बिंडोल- दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार रमेश सिंह समेत सैकड़ों पहुंच गहरा शोक व्यक्त किया.लोगों ने कहा स्व दान सिंह एक मिलनसार मृदुभाषी व्यक्ति थे.लोगों ने मृत आत्मा को प्रभुश्री के चरणों में स्थान देने का प्रार्थना किया.माँ लिलोरी स्थान श्मशान घाट पर मुख्य अग्नि दी गई