07/10/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : जोगता थाना क्षेत्र के छः/दस साइडींग में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है.यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों पति, पत्नी और उनकी पुत्री ने जहर खाकर अपनी जान दे दी.मृतकों की पहचान राजा मियां, उसकी पत्नी अमीना परवीन और उनकी बच्ची मायरा परवीन के रूप में हुई है.सूत्रों के अनुसार, किसी पारिवारिक विवाद के चलते तीनों ने यह कदम उठाया.स्थानीय लोगों की सूचना पर जोगता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में तीनों को धनबाद के एनएमसीएच भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.ग्रामीणों ने बताया कि परिवार पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.फिलहाल तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है.