07/10/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : मंगलवार को राष्ट्रीय जनता कामगार संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व मे श्रमिकों से जुड़े 16 सूत्री मांग पत्र पर कुसुंडा ए पी एम वेद प्रकाश से वार्ता की गई.वार्ता में श्रमिक कालोनियों में पानी, बिजली, छावनी, और आवास मरम्मत जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर बातचीत की गई. रविवार्य कार्य में कटौती बंद हो और 13 दोनों का बकाया वेतन फरवरी 2022 का अभिलंब भुगतान किया जाए, न्यू खरिकाबाद कॉलोनी का ट्रांसफार्मर अभिलंब बदल जाए और श्रमिकों के जर्जर आवास को अभिलंब मरमती कराया जाए जैसे मांगे प्रमुख थे.संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह ने इन मुद्दों का शीघ्र समाधान करने की मांग एपीएम से की.ए पी एम वेद प्रकाश ने मजदूरों की समस्याओं पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर संघ के अवधेश कुमार सिंह,बलवंत सिंह, गौरी शंकर चौहान,देवानंद चौहान, जयप्रकाश सिंह,कृष्ण यादव,लक्ष्मण सिंह,अमित कुमार दुबे,बैजनाथ दास,रामप्रसाद दास,जितेंद्र कुमार सिंह आदि वार्ता में शामिल थे.