07/10/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
पुटकी : युवा शक्ति संगठन अरलगढ़िया के द्वारा मंगलवार को नियोजन सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर बीसीसीएल के अधीन चलने वाली इगलडीप कंपनी के पीबी प्रोजेक्ट के मुख्य द्वार पर धरने में बैठ गए और इगलदीप कंपनी प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी किया.वही अरलगढ़िया पंचायत की मुखिया नीतू सिँह ने कहा कि इगलडीप कंपनी स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार से वंचित कर रही है कंपनी को स्थानीय को नियोजन देना होगा. पहले भी कई बार प्रबंधक से वार्ता हुई मगर वह विफल रही जब तक ईगल दीप कंपनी के प्रबंधक से सकारात्मक वार्ता नहीं होगी तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन धरने में बैठे रहेंगे.वही स्थानीय युवा नेता विक्की कुमार ने भी धरना का समर्थन करते हुए कहा कि कंपनी को स्थानीय युवा बेरोजगार को नियोजन देना होगा अन्यथा हम लोग अनिश्चितकालीन धरने में बैठे रहेंगे.वही कंपनी के प्रबंधक जीतेन्द्र सिंह ने दूरभाष पर कहा की स्थानीय रैयत को कंपनी मे नियोजन दिया गया. आगे की प्रक्रिया चल रही है.