आज का सच न्यूजधनबाद (17 जुलाई): रुस में चले फीफा विश्न कप 2018 ने तकरीबन पूरी दुनिया में धूम मचा दी। इतना ही नहीं रुस ने सभी देशों का ध्यान अपनी ओर आर्कषित करने में भी काफी हद तक सफल रहा। बहराल, फीफा विश्व कप 2018 पर फ्रांस ने कब्जा किया है। हर बार की तरह फीफा ने इसबार भी टीमों पर दिल खोलकर पैसों की बरसात की है। फीफा ने कुल इनामी राशि 400 मिलियन (2700 करोड़ से ज्यादा) रखी थी। जिसे टीमों में उनके प्रदर्शन से हिसाब से बांटा गया। जानिए किसको कितना मिला। फीफा वर्ल्ड कप में इस बार फ्रांस ने 4-2 से क्रोएशिया को हराया।
इस जीत के साथ ही टीम 38 मिलियन डॉलर (करीब 260 करोड़) रुपये की हकदार बन गई। अपने शानदार खेल से सबका दिल जीतनेवाली क्रोएशिया की टीम को 28 मिलियन डॉलर (लगभग 191 करोड़ रुपये) मिलेंगे। तीसरे नंबर की जंग में इंग्लैंड को हराने वाली बेल्जियम की टीम को 24 मिलियन डॉलर यानी करीब 164 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। फीफा कप में चौथे नंबर पर रहनेवाली टीम इंग्लैंड की अगर बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम को 150 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
क्वॉर्टरफाइनल तक पहुंचकर जो टीमें बाहर हुईं उनको 16 मिलियन यानी 109 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसमें उरुग्वे, ब्राजील, स्वीडन और रूस शामिल हैं। अर्जेंटीना, पुर्तगाल, डेनमार्क, मेक्सिको, जापान, स्विट्जरलैंड, कोलंबिया और स्पेन को राउंड 16 तक पहुंचने के लिए 82 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। ग्रुप स्टेज तक खेलने वाली टीमों को 54 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसमें सऊदी अरब, मोरक्को, ईरान, ऑस्ट्रेलिया, पेरू, पनामा, ट्यूनेशिया, पॉलैंड, सिनेगल, आइसलैंड आदि शामिल हैं।