07/10/2025
AKS डेस्क
धनबाद नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 अंतर्गत केंदुआ मछली पट्टी के लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है.केंदुआ पुल के पास अतिक्रमण के कारण पिछले 20 वर्षों से करीब 200 परिवारों के घरों में हर बारिश के मौसम में पानी घुस जाता है.बारिश के दिनों में स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि लोगों को घर से निकलना तक मुश्किल हो जाता है,स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे इस विषय को लेकर कई बार धनबाद नगर निगम और उपायुक्त को ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन अब तक जलजमाव की समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ.क्षेत्र में नाला जाम और अतिक्रमण के कारण बारिश का पानी निकलने का रास्ता बंद हो गया है.पूर्व में स्थानीय पार्षद ने भी नगर निगम से कार्रवाई की मांग की थी लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.इससे लोगों में प्रशासन और नगर निगम की कार्यशैली को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है.स्थानीय लोगों ने धनबाद उपायुक्त से जल्द से जल्द जलजमाव की समस्या का स्थायी निदान करने की मांग की है ताकि आने वाले दिनों में उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.इसको लेकर मंगलवार को वार्ड नंबर 12 के निवर्तमान पार्षद शोभा देवी के नेतृत्व मे उपायुक्त कार्यालय मे ज्ञापन सौपा गया. मौके पर गोविंदा राउत,अरुण कुमार पासवान,विजय कुमार शर्मा, सौरभ गुप्ता, अरविंद रावत (छोटू )उपस्थित थे.