आज का सच न्यूजधनबाद (17 जुलाई): भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच आज खेला जाएगा। पहले टी-20 सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया के पास वनडे सीरीज भी जीतने का शानदार मौका है। फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर चल रही है। नॉटिघंम में पहले मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद लार्ड्स में टीम को 86 रन की हार झेलनी पड़ी, जिससे दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गईं।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली आखिरी मैच में 2 बदलाव कर सकते हैं। ये एक बदलाव मिडिल ऑर्डर और एक बदलाव गेंदबाजी में दिखाई दे रहा है। आइए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया आखिरी वनडे में किन 11 महारथियों के साथ मैदान में उतर सकती है।
ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव।
भारतीय टीम ने जनवरी 2016 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं गंवाई है। उसके बाद से लगातार नौ सीरीज जीती है, जिसमें 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी ही ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें भारत खिताब नहीं जीत सका। इंग्लैंड के खिलाफ हुए दूसरे वनडे मुकाबले में मध्यक्रम की कमजोरियों के उजागर होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले निर्णायक तीसरे और अंतिम वनडे में इन कमियों को दूर करना चाहेगी, जिसमें जीत से विराट कोहली के खिलाड़ी लगातार 10वीं सीरीज अपने नाम कर लेंगे।