15/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : गैस रिसाव का वर्षों से दंश झेल रहे केंदुआ राजपूत बस्ती के लोगो ने सोमवार की शाम बस्ती में बैठक किया.इस दौरान बस्ती के लोगो ने कहा कि वर्ष 1971 में यहां पहली बार भू धसान की घटना हुई थी.इसके बाद वर्ष1983 से यहां लगातार भू धसान की घटनाएं हुई है.हमलोग यहां के रैयत है वर्षों से यहां रह रहे है.जमीन के कागजात भी हमारे पास है.केंदुआडीह मौजा थाना नंबर63 में कुल 648 बीघा जमीन है.जिसमे बीसीसीएल का 627 बीघा, हम रैयतों का 15 व रेलवे 6बीघा जमीन है.कुल 25घर राजपूत बस्ती मे हमलोग रैयत है.जो भू धसान व गैस रिसाव का दंश वर्षों से झेल रहे है.हमलोग पुनर्वास की मांग लगातार करते आ रहे है.लेकिन हमलोगों के ऊपर किसी का ध्यान नहीं है.माननीय उपायुक्त महोदय से मांग करते है कि हमारे कागजातों की अपने स्तर से जांच कराये और हमे एलआर पालिसी2025 के तहत सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित कराए.ताकि हमारे बच्चों का भविष्य बेहतर हो सके.इस बीच लोगो ने बस्ती के ही रैयत सागर सिंह के घर में पड़ी दरारों को और गैस के प्रभाव से निकल रहे दुर्गंध को दिखाया.लोगो ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन के लोग इस ओर कोई मापी नहीं करने पहुंचते है.हमलोग खतरनाक स्थिति में रह रहे है.ऐसे में कोई भी घटना घटती है तो उसके लिए जिला प्रशासन व बीसीसीएल प्रबंधन पूरी तरह से जिम्मेवार होगा.बैठक में सदानंद बोस,दिनेश सिंह,दीनानाथ सिंह,दामोदर सिंह,रामविलास सिंह,शैलेन चंद बोस,लाल बहादुर सिंह,सागर सिंह,बाल्मीकि पंडित,श्री मोदी,महेश पंडित,संतोष सिंह,भीम सिंह,संजय सिंह,कुंज बिहारी सिंह,राजेश सिंह,सूरज कुमार सिंह व पप्पू मोदी शामिल थे.