15/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : केन्दुआडीह जहरीली गैस रिसाव घटना मे सोमवार को झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के अध्यक्ष एवं डुमरी विधायक जयराम महतो भी प्रभावित क्षेत्र केंदुआ 10 नंबर नया धोड़ा, केंदुआ पांच नंबर इमामबाड़ा का दौरा कर लोगों से वातचीत कर हालचाल पुछा और मौके पर से ही जयराम महतो ने बीसीसीएल के CMD से फोन पर बात कर जहरीली गैस पर क्या कार्य चल रहा हैं उसकी जानकारी ली. वही CMD से तत्परता से क्षेत्र के प्रभावित लोगों के लिए काम करने की अपील की.विधायक श्री महतो ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोगो के अंदर विस्थापन का भय गैस से ज्यादा है.लोगो के सामने रोजगार,बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है.सरकार, जिला प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन को लोगो के बारे में सोचना होगा.गैस रिसाव से उत्पन्न समस्या के समाधान के लिए संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ सोच समझकर यहां के लोगों से बातकर कदम उठाना होगा.ताकि लोगो को कठिनाई न हो.बस्तीवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने जीवन को बचाए,गैस के प्रभाव से दूर रहे,टुकड़ी बनाकर मुहल्ले में घूमते रहे ताकि कोई घटना न हो.मौके पर वार्ड संख्या 12 के पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा राउत,मोनू पाठक, मो. जाहिद,विजय शर्मा,विजय बहादुर,पिंटू रवानी,बंधन कुमार सहित अन्य गैस प्रभावित लोग उपस्थित थे.