05/10/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : केंदुआडीह थाना क्षेत्र मे थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रमोद पाण्डेय के कुशलनेतृत्व में दुर्गौत्सव शांतिपूर्व संपन्न होने को लेकर रविवार को केंदुआडीह शांति समिति एवं जन सहयोग समिति के सदस्यों के द्वारा केंदुआडीह थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी एवं जवान को अंग वस्त्र एवं बुके देखकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने में शांति समिति के रामगोपाल भुवानिया ,हरि प्रसाद पप्पू,चंद्रदेव यादव ,महादेव हसदा,मनोवर अंसारी ,मनोज राय,गीता सिंह ,अभिमन्यु सिंह,तमाल राय ,मनोज सिंह ,फूलचंद यादव,आशीष सिन्हा,सोमेश्वर भारती, राहुल गुप्ता ,राजा चौरसिया, कृष्णा रावत ,विशाल रावत, सुरेंद्र सिंह ,जयप्रकाश चौहान, पंकज भवानिया ,दीपक वर्मा, नीतू सिंह ,भूषण महतो, गणेश मिश्रा ,सुधीर रवानी ,मनोज निषाद ,सरफुद्दीन अंसारी समेत थाना क्षेत्र के सभी पूजा पंडाल के पदाधिकारी एवं केंदुआ क्षेत्र के सम्मानित पत्रकारगण उपस्थित थे.