आज का सच न्यूजधनबाद ( 17 जुलाई ): टीम इंडिया इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही ली ने उम्मीद जताई कि कोहली 2014-15 के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर किए गए अपने प्रदर्शन को दोहराएंगे। उस सीरीज में कोहली ने 4 टेस्ट मैच में 4 शतक लगाते हुए 692 रन बनाए थे।
ब्रेट ली ने कहा, 'कोहली को काफी कुछ साबित करना है। वह इस साल साबित करेंगे कि वह इतने अच्छे क्यों हैं। इसके साथ ही ली ने कहा, 'कोहली के लिए यह साल काफी अच्छा साबित होगा। मुझे लगता है कि वह शतक बनाएंगे क्योंकि मैंने किसी खिलाड़ी में ऐसी भूख नहीं देखी।' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने आठ टेस्ट खेले हैं, जिनमें उनका औसत 62 है जो उनके 53.40 के करियर औसत से ज्यादा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट शतक भी लगाए हुए हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे में विराट कोहली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में एक भी शतक नहीं लगा पाएंगे। एक कार्यक्रम में कमिंस ने कहा, 'मेरी साहसिक और बेबाक भविष्यवाणी है, मुझे लगता है कि विराट कोहली शतक नहीं लगा पाएंगे और हम उन्हें हराएंगे।' इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा भी मौजूद थे। इस दौरान मैक्ग्रा ने कहा, 'अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम कोहली को काबू में कर ले तो मुझे लगता है कि इसका खेल पर काफी असर होगा।'