05/10/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : आयुष फाउंडेशन धनबाद द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में समाज और देश का नाम रोशन करने वाले तीन प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया.संस्था के अध्यक्ष गणेश शर्मा को वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस,इंग्लैंड का सर्टिफिकेट एवं यंग कम्युनिटी चैंपियन अवॉर्ड मिलने पर सम्मानित किया गया.राजीव अग्रवाल (वॉटर कलर एक्सपर्ट)को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड और नेशनल आर्ट कंपटीशन में द्वितीया स्थान पाने की उपलब्धि पर सम्मानित किया गया.राधा अग्रवाल जी (संस्था की सक्रिय सदस्या )को वीजी मिस एंड मिसेज़ इंडिया एम्प्रेस 2025 की विजेता होने पर सम्मानित किया गया.आयुष फाउंडेशन धनबाद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देते हैं बल्कि समाज के हर वर्ग को उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करते हैं.उन्होंने बताया कि आयुष फाउंडेशन धनबाद वर्षों से शिक्षा, समाजसेवा, सांस्कृतिक गतिविधियों और जागरूकता अभियानों के लिए कार्यरत है.संस्था का लक्ष्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और युवाओं को सशक्त बनाना है.कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और सदस्यों ने फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि संस्था ने बहुत कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है और आज यह झारखंड ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी समाजसेवा का मजबूत स्तंभ बन चुकी है.इस अवसर पर पेन डे भी मनाया गयाजिसने ज्ञान,शिक्षा और सृजनशीलता का संदेश दिया.कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन और सामूहिक संकल्प के साथ हुआ.सचिव अर्पिता अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुजाता रंजन,लोपामुद्रा,हीना दास,श्यामली ,मीडिया प्रभारी कृष्णा,उमा ,गीतं,तनीषा कार्यक्रम में मौजूद थे.