प्रेम प्रसंग विवाद में हवलदार पर हमला, इलाके में पथराव
आज का सच न्यूज़ डेस्क : झरिया थाना अंतर्गत बस्ताकोला टीओपी में शनिवार को प्रेम प्रसंग के विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। प्रेमी-प्रेमिका और पति के बीच कहासुनी और मारपीट को शांत कराने पहुंचे हवलदार ललित कुमार यादव पर अचानक हमला कर नीतिश ने उन्हें बुरी तरह पीटा।
घटना के बाद हालात और बिगड़ गए, जब नीतिश के परिवार और बस्ती के सैकड़ों लोग टीओपी पहुंचकर पथराव करने लगे। पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थिति को संभालने के लिए झरिया इंस्पेक्टर और दर्जनों पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया।
सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी शशि रंजन पुलिस जवानों के साथ पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर एक बाइक बरामद की।
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और अधिकारियों ने कहा कि कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।