04/10/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट (NCT) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के संयुक्त प्रयास से शहरी क्षेत्र से दूर इलाकों के युवाओं और बच्चों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में लोगों के लिए कई तरह की स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं –फिजियोथेरेपी,ऑक्युपेशनल थैरेपी,क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट द्वारा परामर्श,स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता.शहर के हर वर्ग के लोग अब अपने ही क्षेत्र में इन सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवारों के बच्चों के लिए मात्र ₹50 प्रति सत्र में सुविधा उपलब्ध।अब लोगों को बाहर अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, सारी सेवाएँ धनबाद में ही मिलेंगी।
शिविर में कई वरिष्ठ शिक्षकों, थैरेपिस्टों और हमारे सेवा भागीदार Indian Therapy Center (ITC) के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम के माध्यम से धनबाद में एक नई जागरूकता की लहर आएगी और लोगों को अधिक से अधिक सेवाएँ सुलभ होंगी।खासकर मध्यमवर्ग एवं गरीब परिवारों को इस पहल से बहुत राहत मिलेगी।यह शिविर नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट, SBI और ITC के संयुक्त प्रयास से समाज को स्वास्थ्य और जागरूकता के क्षेत्र में एक नई दिशा देने का प्रयास है।