04/10/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : शनिवार को मटकुरिया ऑफिसर्स क्लब में बीसीसीएल कुसुंडा एरिया 6 के विभिन्न इकाईयों से सेवानिवृत हुए कर्मियों के सम्मान मे एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें 9 सेवानिवृत कर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई.कार्यक्रम में कुसुंडा महाप्रबंधक (मा. सं.)वेद प्रकाश ने सभी कर्मियों को ग्रेच्युटी सेंगसन ऑर्डर,सूटकेस,घड़ी और मिठाइयां उपहार स्वरूप भेंट की.सेवानिवृत हुए कर्मियों मे कुसुंडा क्षेत्र के वरीय प्रबंधक (खनन) प्रेम कुमार,ऐना कोलियरी से वरीय लिपिक कामेश्वर प्रसाद,धनसार कोलियरी से ई.पी. फिटर राजकुमार साव,सॉ वेल ऑपरेटर रामप्रवेश नोमिया,एसडीएल/एलएचडी ऑपरेटर लालबिहारी यादव, टंडेल रंजीत बाउरी,गोधर कोलियरी से ट्राॅमिंग पर्सनल महावीर रजक,एसडीएल/एलएचडी ऑपरेटर काशीनाथ यादव और गोंन्दुडीह कोलियरी से डोजर ऑपरेटर अरुण प्रसाद थे.महाप्रबंधक(मा. सं )वेद प्रकाश ने कहा की आज का यह पल बेहद खास है, जब हम अपने सेवानिवृत कर्मचारियों को उनके परिवारों के बीच सम्मानित कर रहे हैं.इन कर्मचारियों ने अपनी मेहनत और समर्पण से कंपनी को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.अब वे अपनी जीवन की दूसरी पारी में अपने परिवार और समाज के लिए कार्य करेंगे.इन सभी कर्मियों ने कंपनी में शानदार योगदान दिया है जिसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं.उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सलाह दी कि वे अपने रिटायरमेंट के पैसे का सही निवेश कर अपना जीवन सुखमय बनाएं.कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार ने किया.सम्मान समारोह में महाप्रबंधक उत्खनन ए. के सिंह,वरीय प्रबंधक(मा. सं ) श्रीमती योगिता सकलानी, श्रीमती नालिनी सी टी एक्का,एरिया प्रशासनिक अधिकारी देवाशीष बाग, मानव संसाधन प्रबंधक अतुल शर्मा,चंद्र प्रकाश,अरुण वर्मा,अभिषेक कुमार, सुनिल कुमार सिंह,विशाल कुमार,मनीष कुमार, ब्रह्मादेव हजाम, कुंदन कुमार रविदास,गोलू हाड़ी,मिथुन कुमार महतो सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.