03/10/2025
AKS डेस्क
धनबाद : दुर्गा पूजा की अष्टमी की रात एक स्कूटी सवार की टक्कर से घायल हुई महिला कर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार को शव को तेतुलमारी थाना परिसर में रखकर दोषी की गिरफ्तारी और आश्रित को नियोजन देने की मांग की।मृतका की पहचान तेतुलमारी स्टेशन रोड निवासी 30 वर्षीय वर्षा देवी के रूप में हुई है, जो बीसीसीएल एरिया-5 में महिला कर्मी के रूप में कार्यरत थीं। मंगलवार रात लगभग 8 बजे वर्षा देवी दुर्गा पूजा मेला घूमने जा रही थीं। इसी दौरान तेतुलमारी-भूली रोड पर स्थित राजेंद्र इंटरनेशनल स्कूल के समीप एक तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।मृतका के दो छोटे बच्चे—एक 9 वर्षीय पुत्री और 7 वर्षीय पुत्र हैं। बताया जा रहा है कि वर्षा देवी के पति की मौत के बाद वह अनुकंपा के आधार पर दो वर्ष पूर्व बीसीसीएल में नौकरी पर लगी थीं। अब उनके असमय निधन के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।शुक्रवार को परिजनों और स्थानीय लोगों ने तेतुलमारी थाना पहुंचकर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि स्कूटी सवार को अविलंब गिरफ्तार किया जाए और मृतका के आश्रित को नियोजन दिया जाए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।