02/10/2025
AKS डेस्क
धनबाद :गुरुवार को लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती के शुभ अवसर पर रंधीर वर्मा चौक स्थित गांधी सेवा सदन में भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी एवं महात्मा गांधी जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर धनबाद जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती शारदा सिंह ने उन्हें नमन किया।गांधी जी ने हमें सत्य, अहिंसा और स्वदेशी का मार्ग दिखाया। उनके बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग से वस्त्र क्रय कर स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराया।इस मौके पर धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन, खादी ग्रामोद्योग संघ धनबाद के सचिव विमलेश कुमार, केंद्रीय वस्त्रागार धनबाद के प्रबंधक विभाशु कुमार सिंह तथा खादी ग्रामोद्योग संघ धनबाद के प्रबंधक सत्येंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे।