15/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : पुटकी पीबी एरिया सात के महाप्रबंधक कार्यलय के मुख्य द्वारा पर सोमवार को आजसू पार्टी के बैनर तले बीसीसीएल के नीतियों के खिलाफ आजसू धनबाद नगर अध्यक्ष जीतू पासवान के नेतृत्व मे एक दिवसीय धरना दिया गया एवं बीसीसीएल प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी कि.वही जीतू पासवान ने कहा की केंदुआडीह मे हुए जहरीली गैस का रिसाव BCCL और DGMS के लापरवाही के कारण हुआ हे.केंदुआडीह गैस लिक घटना मे मरने वालो को जल्द मुआवजा दिया जाये.आउटसोसिंग कंपनी के कारण क्षेत्र मे प्रदूषण की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है मगर इसपर प्रबंधक का कोई ध्यान नही दे रही है.आगे कहा की केंदुआडीह मे हुए गैस लिक मामले का उच्च स्तरीय जांच हो.आज बीसीसीएल की लापरवाही के कारण क्षेत्र में घटना घट रही है.यहा पर आउटसोसिंग कंपनी गाइडलाइन का पालन नही कर रही जिसके कारण आए दिन घटनाएं बढ़ रही.इस एक दिवसीय धरना मे आजसू के जिलाध्यक्ष मंटू महतो के अलावे पार्टी के केंद्रीय और जिला के कई नेता उपस्थित थे.