13/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : केंदुआडीह क्षेत्र में पिछले 11 दिनों से जारी कार्बन मोनोऑक्साइड गैस रिसाव की गंभीर समस्या को लेकर शनिवार को कोयलांचल बचाव संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों की संख्या मे बीसीसीएल के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश सड़कों पर दिखाई दिया. गैस रिसाव को रोकने के लिए बीसीसीएल द्वारा ठोस और प्रभावी पहल नहीं किए जाने के विरोध में केंदुआ क्षेत्र के ग्रामीणों ने हजारो की भीड ने एक विशाल आक्रोश सह मशाल जुलूस निकाला.यह विशाल मशाल जुलूस केंदुआडीह चिल्ड्रेन पार्क से शुरू होकर गोधर मोड़ होते हुए करकेंद मोड़ तक गया.जुलूस में महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग हजारों की संख्या में हाथो मे तख्ततिया लेकर जुलाई मे शामिल हुए और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराते हुए एकता का संदेश दिया.सभी ने बीसीसीएल प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुआ आक्रोश व्यक्त किया.सभी ने कहा जान देंगे मगर जमीन नही देंगे, बीसीसीएल सीएमडी मुर्दाबाद के नारा लगाया.इस मशाल जुलूस में केंदुआडीह की राजपूत बस्ती, मुस्लिम बस्ती, नया बाजार,करकेंद,पासी-दौड़ा, खैरा, अलकुसा और गोधर क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.ग्रामीणों का कहना है कि बीते तेरह दिनों से वे भयावह हालात में जीवन जीने को मजबूर हैं.आरोप है कि बीसीसीएल द्वारा किए गए अवैज्ञानिक और गलत खनन कार्यों के कारण इलाके में जहरीली गैस का लगातार रिसाव हो रहा है.वही स्थानीय ग्रामीणों ने कहा की आज हम लोगों का सब्र का बांध टुट गया जब राज्य के मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने प्रभावित क्षेत्रो का दौरा किया और किसी भी प्रकार का कोई आश्वासन न मिला इसलिए मजबूर होकर हम तमाम ग्रामीण रोड पर उतरने को मजबूर हो गए अब अंजाम कुछ भी हो केन्दुआ खाली नहीं करेंगे.कल से धरातल पर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे जिसका पैमाना इतना होगा कि दिल्ली तक हिल जाएगी.