13/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : डीएवी स्कूल कुसुंडा धनबाद में शनिवार को विद्यालय के प्राचार्य ए.के.दूबे के कुशल निर्देशन में सीसीए के अंतर्गत“21वीं सदी के कौशल बनाम पारंपरिक कौशल” विषय पर अंतरसदनीय वाद–विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.प्रतियोगिता में कक्षा 8 से 9 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पक्ष और विपक्ष में अपने विचार स्पष्ट, तार्किक और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए.निर्णायक मंडल ने विषय-वस्तु, भाषा, आत्मविश्वास और प्रस्तुति के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया.प्रतियोगिता में श्रद्थानंद सदन प्रथम,दयानंद सदन द्वितीय तथा हंसराज सदन तृतीय स्थान पर रहा।व्यक्तिगत स्तर पर लावण्या भूषण,आठवीं/स प्रथम, स्वास्तिक राज,नवीं/स द्वितीय तथा अनन्या माही,आठवीं/स तृतीय स्थान पर रही.प्राचार्य महोदय ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.इससे विद्यार्थियों में आलोचनात्मक सोंच, संचार कौशल,आत्मविश्वास व ज्ञान में वृद्धि होती है.निर्णायक मंडल में बी.खल्खो और मनोज कुमार थे। मंच संचालन मीनल चोटालिया व ममथा टी ने किया.आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा.