10/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : केंदुआडीह क्षेत्र में पिछले 8 दिनों से जहरीली गैस का रिसाव जारी है. लोग भय के माहौल में हैं. ऐसे में स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रभावित क्षेत्र का दौर कर लोगों की सुध लेने में जुटे हैं.बुधवार को युवा संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक दिलीप सिंह अपनी टीम के साथ प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचे. उन्होंने मिडिया को बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन जिला प्रशासन मामले को गंभीरता से ले. गैस रिसाव बंद कराने को लेकर कार्य तेज गति से आगे बढ़े. उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि युवा संघर्ष मोर्चा अंकव साथ खड़ा है. किसी भी हाल में उन्हें उजड़ने नहीं देंगे. पुनर्वास इसका समाधान नहीं है. गैस रिसाव कैसे बंद हो इसपर कदम बढ़ाया जाना चाहिए. वर्तमान में जो स्थिति बनी है उस स्थिति में प्रभावित क्षेत्र के लोग राहत शिविरों में जाकर रहे. मोर्चा भी इसका समर्थन करती है.