10/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
पुटकी : बुधवार को केंद्रीय माहुरी वैश्य महिला समिति गिरिडीह की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक मथुरासिनी अतिथि भवन करकेंन्द में संपन्न हुई. बैठक में विभिन्न वैश्य महिला समिति के पदाधिकारिगण उपस्थित हुई. इस अवसर पर केंद्रीय माहुरी वैश्य महामंडल के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश गुप्ता उपस्थित होकर मार्गदर्शन किया. सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत कुलदेवी मां मथुरासिनी माता को दीप प्रज्वलित कर एवं गणेश वंदना कर प्रारंभ किया गया. कार्यक्रम का मन संचालन स्थानीय महिला मंडल की अध्यक्ष स्मिता गुप्ता एवं सचिव रुचिता गुप्ता ने किया.बैठक मे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने,अंतरजातीय विवाह पर अंकुश लगाने,बेटियों कि शिक्षा पर बल देने,परिवार में एक जुटता बनाए रखने समाज को मजबूत बनाने सहित कई अन्य विषयो पर चर्चा की गई.कार्यक्रम के दौरान समाज की स्वलंबी महिलाओ को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर महिला इस अवसर पर महिला वैश्य समिति की अध्यक्ष प्रतिमा सेठ, सचिव उषा देवी, उपाध्यक मीणा गुप्ता, संगीता सेठ, उपसचिव प्रति गुप्ता, राखी मदानी, उप संगठन मंत्री संगीता सेठ, केंदुआ करकेंन्द मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता, सचिव विजय कुमार, पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर गुप्ता, दुर्गापुर से आए केंद्रीय समिति के कानूनी एवं वित्तीय सलाहकार एवं पश्चिम बंगाल प्रभारीशंकर कुमार गुप्ता,केंदुआ करकेंन्द माहुरी वैश्य महिला समिति की कोषाध्यक्ष चंचल गुप्ता, मिडिया प्रभारी रश्मि गुप्ता, राजकुमारी देवी, नीलम गुप्ता, प्रभा गुप्ता, रजनी तरवे,बबिता गुप्ता,ममता गुप्ता,अनीता गुप्ता,प्रीति गुप्ता,शैलेंद्र गुप्ता, विजय कंधवे, रविकांत गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग किया.