09/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : केंदुआ का नया धौड़ा,राजपूत बस्ती, पांच नंबर इमामबाड़ा और पुराने जीएम बंगला परिसर में खतरनाक कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के बढ़े स्तर से प्रभावित लोगों की स्थिति का जायजा लेने बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल मंगलवार रात 9 बजे केंदुआडीह दुर्गा मंदिर स्थित राहत शिविर कैंप पहुंचे.सीएमडी ने गैस प्रभावित लोगों से बातचीत की.लोगों ने अपना दुखड़ा सीएमडी को सुनाया और गैस की रोकथाम के लिए ठोस और स्थायी समाधान की मांग की.सीएमडी अग्रवाल ने कहा कि बीसीसीएल प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध करा रही है और रात में पहुंचने का उद्देश्य था यह जांचना कि राहत शिविर कैंप में दी जा रही सुविधाओं में कोई कमी तो नहीं है ताकि तत्काल उसे बेहतर किया जा सके.पत्रकारों से बातचीत में सीएमडी ने बताया कि क्षेत्र में गैस का स्तर कहीं कम तो कहीं ज्यादा पाया गया है.लेकिन कुल मिलाकर यह मानक से ऊपर और बेहद खतरनाक है.स्थिति से निपटने के लिए सीएमपीडीआईएल, सिंफर, आईआईटी/आईएसएम के विशेषज्ञ और बीसीसीएल के अधिकारी लगातार क्षेत्र में मॉनिटरिंग कर रहे हैं.उन्होंने बताया कि बीसीसीएल के दो जीएम, जीएम सेफ्टी और अन्य अधिकारी मौके पर तैनात हैं और वास्तविक स्थिति की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है.गैस रिसाव के कारणों पर सीएमडी ने बताया कि यह खदान 1892 में ईस्ट इंडिया कंपनी के समय शुरू हुई थी 1973 में राष्ट्रीयकरण के बाद बीसीसीएल के अधीन आई 1992 में इसे बंद कर दिया गया.उन्होंने कहा कि बंद खदानों में कोयला बचा रह जाता है और समय के साथ जमीनों में दरार पड़ने से ऑक्सीजन अंदर जाती है, जिससे कोयला जलता है और धीरे-धीरे कार्बन मोनोऑक्साइड बनती रहती है.25 सालों से लोग जानते हैं कि वे खतरनाक इलाके में रह रहे हैं.इस समय गैस का स्तर अचानक बढ़ जाना एक दुर्भाग्यपूर्ण संयोग है.उन्होंने दोबारा अपील की कि लोग गैस प्रभावित क्षेत्रों से दूर सुरक्षित स्थानों पर रहें.शिफ्टिंग पर बड़ा अपडेट: सीएमडी ने कहा कि झरिया मास्टर प्लान 2.0 को लेकर सरकार व चेयरमैन के निर्णय स्वागतयोग्य हैं.इसमें तीन श्रेणियों के विस्थापित हैं बीसीसीएल के कर्मचारी,जिनका पुनर्वास बीसीसीएल करेगी.एलटीएच,नॉन-एलटीएच, जिनका पुनर्वास JREDA की जिम्मेदारी होगी.उन्होंने कहा कि उपायुक्त इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहे हैं.सीएमडी मनोज अग्रवाल ने प्रभावित मरीजों से अस्पताल में मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए.हिंदी भवन जाकर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से बातचीत की.मौके पर डायरेक्टर एचआर मुरली कृष्ण रमैया, जीएम सेफ्टी, जीएम जीके मेहता,जीएम जीसी साहा, पीबी एरिया एचआर हेड अभिषेक राय सहित कई अधिकारी मौजूद थे.स्थानीय प्रतिनिधि एवं वार्ड 12 पार्षद प्रतिनिधि गोविंदा राउत (कृष्णा राउत),मोनू पाठक,जाहिद शेख,जय प्रकाश चौहान,अन्नू पासवान,अनीता देवी, सुरेंद्र सिंह,भोला पासवान,बी डी सिंह,केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में गैस प्रभावित महिला-पुरुष भी कैंप में मौजूद रहे.