09/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : धनबाद जिले के केंदुआडीह जहरीले गैस रिसाव घटना के सातवें दिन भी राजपूत बस्ती,केंदुआ पांच नंबर मस्जिद पट्टी और नया धौड़ा के लोगों मे भय एवं दहशत का माहौल कायम है.वही बीसीसील के द्वारा गैस पर काबू पाने का हर संभव प्रयास जारी है इसी के तहत मंगलवार को भी DGMS और सिम्फर की टीम प्रभावित क्षेत्र का गैस डिटेक्टर मशीन से जांच कर रिडिंग की.वही बीसीसील के गेस्ट हाउस मे आज भी सबसे अधिक 2000 PPM दर्ज कि गई.सिम्फर की टीम ने गैस प्रभावित क्षेत्र मे पांच जगहो पर डिटेक्टर मशीन से जांच की.बीसीसील और जिला प्रशासन के द्वारा गैस पर काबू पाने का हर सम्भव प्रयास की जा रही है.उधर जहरीली गैस से प्रभावित लोगो ने आपस मे बैठकर आगे की रणनीति पर विचार करते दिखे.वही दोपहर करीब 1:30 बजे केन्दुआडीह थाना परिसर मे पुटकी अंचलाधिकारी विकास आनन्द, केन्दुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पाण्डेय की अध्यक्षता मे जहरीली गैसों से प्रभावित लोगों की बैठक हुई.वही बैठक मे बीसीसील पी०वी० एरिया के महाप्रबंधक जी ० के ० मेहता भी उपस्थित थे.बैठक के बाद ग्रामीणों के ओर से वार्ड नंबर 12 के पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा राउत ने बताया की बैठक मे ग्रामीणों के द्वारा केवल एक ही विषय पर जोर दिया गया कि बीसीसील प्रशासन गैस को काबू पाने मे क्या काम कर रही है. इन लोगों का मंशा है की डर और भय दिखाकर यहाँ से भगा देंगे तो हम लोग जाने वाले नहीं है हम लोगों का पहला मांग है यहां पर जो गैस हिसाब यहां पर जो गैस रिसाव हो रहा है उसको बंद किया जाए.इन लोगो ने तरह तरह के प्रलोभन दिए लेकिन प्रलोभन में हम लोग हंसते नहीं जा रहे हैं. बैठक में कोई नतीजा के बात नहीं हुआ.यहां के ग्रामीण हमलोग एकजुट होकर आगे की रणनीति तय कर कैसे आंदोलन करना है उसे तय करेंगे.बैठक मे जाहिद शेख,मोनू पाठक,अवधेश पासवान,नवीन पंडित, विजय बहादुर,दीना सिंह, प्रकाश चौहान,आनंद उर्फ़ अनु पासवान अजित पासवान, विधान कुमार,रामाटर सिंह,आनंद सिंह,मनोज पासवान, वीरेंद्र तुरी,मुकेश पंडित,विशाल सिंह,मनोवर हुसैन,विजय कुमार उपस्थित थे.