08/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : धनबाद जिले के केंदुआडीह मे जहरीले गैस कांड के छठे दिन गैस रिसाव मे काबू नही पाने के विरोध मे केंदुआडीह राजपूत बस्ती मस्जिद मोहल्ला एवं नया धौड़ा के ग्रामीणों ने केंदुआ 5 नंबर इमामबाड़ा के पास दोपहर मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया.लोगो ने बीसीसीएल के कार्य शैली पर सवाल उठाते हुए जमकर नारजगी जताई. वहीं स्थानीय ग्रामीण अवधेश पासवान ने बताया की बीसीसीएल के अधिकारी सिर्फ विस्थापन की बात करते है गैस रिसाव को रोकने का कोई उपाय नही कर रहे है इसको देखते हुए आज छठा सातवां दिन हो गया जहाँ ग्रामीणों मे आक्रोश है. NDRF एम अन्य संस्थानों की टीम गैस रिसाव क्षेत्र में आकर जांच कर लोगों मे भय का मौहल बना रही है.बेलगढ़िया विस्थापन के सवाल पर कहा की क्या साथ यहाँ के करीब 40 हजार आबादी को विस्थापन बीसीसीएल कर पायेगी यह सब लॉलीपॉप नही चलेगा अब हमलोग जान देंगे पर अपनी जमीन और जगह नही छोड़एगे.अब गैस प्रभावित लोग आंदोलन के मूड में दिख रहे है.वही जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने भी गैस प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर लोगो को गैस से निजात दिलाने की बात कही कहा की यहां के लोग विस्थापन तो हो जाएंगे मगर रोजगार कहां से लाएंगे सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार है.राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन संगठन सचिव जय प्रकाश चौहान ने कहा कि यहां के लोग जान दे देंगे लेकिन यहां के जमीन छोड़कर बेलगड़ियां नहीं जाएंगे और नहीं मैनेजमेंट की मंशा को सफल होने देंगे गैस रिसाव में पूरी तरह से बीसीसीएल मैनेजमेंट और डीजीएस जिम्मेवार है अगर बीसीसीएल गैस रिसाव पर काबू के लिए ठोस कदम नहीं उठाती है तो आने वाले दिनों में पूरा पीबी एरिया एवं बीसीसीएल एरिया 6 के अंतर्गत चल रही आउटसोर्सिंग एवं ट्रांसपोर्टिंग को पूरी तरह से ग्रामीणों के द्वारा बंद कर दिया जाएगा.प्रेसवार्ता में मो. जाहिद शेख,दीनानाथ सिंह,मनोज राय,अवधेश पासवान,पार्षद प्रतिनिधि गोविंदा राउत,मोनू पाठक,अजित पासवान,मेघनाथ वर्मा, राजा चौरसिया, नमोवर हुसैन,गणेश दास,ललिता देवी,ममता देवी,समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व महिला-पुरुष उपस्थित थे।