07/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : केंदुआ क्षेत्र में गैस रिसाव की समस्या को लेकर रविवार शाम झरिया विधायिका रागिनी सिंह गैस प्रभावितों से मिलीं.ग्रामीणों ने गैस रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की.विधायिका ने तुरंत बीसीसीएल सीएमडी से बात कर समाधान जल्द कराने का आग्रह किया और स्थिति समझने के लिए बीसीसीएल अधिकारी जी.सी. साहा को मौके पर बुलाया.अधिकारी साहा ने बताया कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के प्रकोप को आपदा घोषित किया गया है और केंद्र सरकार के तीन मंत्रालय तथा वैज्ञानिक एजेंसियाँ स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं.राहत के लिए एंबुलेंस, ऑक्सीजन और 30 बेड वाला अस्पताल तैयार है.विस्थापन चाहने वालों के लिए जरेडा की ओर से मुफ्त रजिस्ट्री की भी व्यवस्था है.ग्रामीणों ने कहा कि वे वर्षों से बसे हैं, इसलिए उजड़ना नहीं चाहते और गैस रिसाव रोकने की त्वरित मांग की.विधायिका ने लोगों से सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की.