07/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : धनबाद जिले के केंदुआडीह स्थित अग्नि प्रभावित क्षेत्र में लगातार जहरीली गैस का रिसाव तेजी से हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.गैस रिसाव की गंभीरता को देखते हुए पांचवे दिन रविवार को रांची से एनडीआरएफ की टीम तथा माइंस रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और विशेष उपकरणों से जांच शुरू की.मौके पर टीम द्वारा ड्रैगर मल्टी गैस डिटेक्टर मशीन से गैस की मात्रा की जांच की गई.जांच के दौरान जब गैस की मात्रा तय सीमा से अधिक पाई गई, तो स्थानीय लोगों को तत्काल सतर्कता बरतने की अपील की गई और गैस प्रभावित स्थल से दूर रहने की सलाह दी गई.इसी दौरान एक महिला नीतू देवी जहरीली गैस की चपेट में आ गई.जिससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। मौके पर मौजूद टीम और स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.महिला की स्थिति पर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है.प्रशासन की ओर से पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है.सुरक्षा के मद्देनज़र आवश्यकता पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए जाने की तैयारी भी की जा रही है.वहीं लगातार बढ़ते गैस रिसाव को लेकर स्थानीय लोगों में भारी चिंता बनी हुई है।इस दौरान बीसीसीएल के बने गेस्ट हाउस को खाली कराया गया.वही गेस्ट. हाउस के दिवार को पेलोडर से तोड़े जाने पर स्थानीय लोगो ने विरोध जताया.वही शाम को स्थानीय ग्रामीणों ने डिसीजन करवाइए के खिलाफ बोल बंद होकर बैठक की और आंदोलन करने की बात कही कहां किसी भी हाल में हम लोग अपना घर बार नहीं छोड़ेंगे बीसीसीएल गैस बंद करने का उपाय करें. वहीं बैठक में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंह सिंह ने भी ग्रामीणों के आंदोलन में सहमति जताई.टीम का नेतृत्व कर रहे डिप्टी कमांडेंट विनय कुमार ने बताया कि इलाके में पाई गई गैस कार्बन मोनोऑक्साइड है जो अत्यधिक घातक मानी जाती है.उनके अनुसार यह गैस हीमोग्लोबिन में मिलकर शरीर में ऑक्सीजन की आपूर्ति को बाधित करती है, जिससे सांस लेने में कठिनाई और गंभीर स्थिति में मृत्यु तक हो सकती है.सबसे ज़्यदा नया धोड़ा 10 नंबर मे गैस की मात्रा मिली है.