06/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : शनिवार की शाम करीब चार बजे गोधर पावर हाउस के समीप टेंपो संख्या जेएच10एडी/2780अनियंत्रित होकर पलट गया.जिसके कारण टेंपो में सवार करीब आधा दर्जन पैसेंजर को हल्की फुल्की चोटें आई है.जिसमे से गोधर 4 नंबर निवासी अनिल कुमार चौधरी और उसका पोता भी घायल हुआ है.जबकि केंदुआ हनुमानगढ़ी निवासी टेंपो चालक करीब 40 वर्षीय अनुज पौदार गंभीररूप से घायल हो गया.जिसे एसएनएमसीएच अस्पताल भेजा गया.जहां उसकी मौत हो गई.पुलिस ने टेंपो को जप्त कर थाना ले आई है.