06/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : केंदुआ में जहरीले गैस प्रभावित परिवारों से मिलने शनिवार की शाम धनबाद सांसद ढुल्लू महतो केंदुआ पहुंचे.इस दौरान गैस प्रभावित दर्जनों महिला पुरुषों ने सांसद के समक्ष अपनी समस्या रखी.प्रभावितो का कहना था कि वर्षों से हमलोग यहां रह रहे है,अचानक गैस रिसाव के कारण परेशानी बढ़ गई है.इससे निजात दिलाए.प्रभावित लोगो की बात सुनने के बाद सांसद ढुल्लू महतो ने बीसीसीएल सीएमडी व एसएसपी से फोन पर बात कर गैस प्रभावित लोगो की समस्या का स्थाई समाधान करने को कहा. सांसद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या के समाधान के लिए वे लगे हुए है.श्री महतो गैस प्रभावित क्षेत्रों में भी गए व स्थिति का जायजा लिया.और गैस रिसाव का जिम्मेवार बीसीसीएल को ठहराया.मौके पर मोनू पाठक,गोविंदा राउत,दिलीप पासवान,राहुल गुप्ता,विजय शर्मा, शैलेश पाण्डेय,विजय बहादुर,जाहिद शेख,युराज सिंह,दीपक पासवान,अजित पासवान,सुजीत मोदी सहित अन्य दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित उपस्थित थे.