06/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केन्दुआ : लगातार चौथे दिन भी केन्दुआ राजपूत बस्ती मुस्लिम इमामबाड़ा कुम्हार पट्टी नया धौड़ा मे गहमागहमी रही वही ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग कही नही जाएगे फिलहाल प्रशासन के द्वारा बस उपलब्ध कराया गया और बोला गया कि आप लोग उस स्थान जाए जहां आपको पूर्णवास किया जाएगा उस स्थान को देख ले लेकिन यहा के लोग वेलगडिया और कर्माटांड देखने को भी तैयार नही थे.उधर बीसीसील के द्वारा लगातार गैस रिसाव को कंट्रोल करने के लिए प्रयासरत है सिम्फर के वैज्ञानिक एन सहाय एवं IIT ISM के पूर्व डायरेक्टर दुर्गा चरण पाणिग्रही भी उक्त स्थल पहुंच कर जानकारी ली और जिस जगह से गैस रिसाव हो रहा है वही पी० वी० एरिया के नवनियुक्त महाप्रबंधक जी के मेहता आपस मे डिस्कश करते नजर आए कि इस क्षेत्र की स्थिति काफी गम्भीर है ऐसा नही कि जहरीली गैस का रिसाव तीन दिनों से हो रही होंगी ये एक दो महिने से हो रहा होगा लेकिन उसका असर बहुत कम स्तर पर था लेकिन जब इसका प्रभाव ज्यादा होने लगा तो जहरीली गैस का असर मौत के रूप मे आने लगा.वही महाप्रबंधक ने नक्शा देखने के बाद बताया कि यहां के विभिन्न क्षेत्रों मे जहरीली गैस फैल गया है और कार्बन मौनो ऑक्साइड ही नही मिथेन गैस का भी प्रभाव बढ़ रहा है. जल्द यहाँ के लोगो को पुनर्वास करना ही ठीक होगा.वही कुछ लोग बस मे सवार होकर बेलगरिया जा रहे थे तो उसे उतारने का प्रयास किया गया जिस पर पुटकी अंचल अधिकारी विकास आनंद काफी फटकार लगाई.वही आज भी पीबी एरिया के अधिकारियो के द्वारा एनाउंसमेंट (मुनादी )के द्वारा अपील करते हुए जहरीले गैस से प्रवाहित लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया.प्रभावित गैस रिसाव क्षेत्र का सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने दौरा कर जानकारी लेकर बीसीसीएल से मांग की यहाँ के लोगो पुनर्वास के साथ-साथ रोजगार भी मुहावाया कराय.वही समाज से भी कुंभनाथ सिंह ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर बीसीसीएल प्रबंधन पर जमकर बरसे और कहा कि बीसीसीएल की यह सोची समझी चाल है असहाय और गरीब लोगों को यहां से हटकर कोयला का उत्पादन कर सके. बीसीसीएल की यह प्रणालि किसी भी दृष्टिकोण से मानव हित में नहीं है.