06/12/2025
धनबाद/केंदुआ : कोयला मंत्रालय के आदेश पर पुटकी बलिहारी (पीबी) एरिया के जीएम जीसी साहा को निलंबित कर दिया गया है। साहा की जगह कोयला भवन मुख्यालय में पदस्थापित जीएम अंडरग्राउंड जीके मेहता को पीबी एरिया का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.यह कार्रवाई राजपूत बस्ती में मंगलवार सुबह हुई गैस रिसाव की घटना को रोकने में लापरवाही बरतने के चलते कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी की नाराज़गी के बाद हुई। कोयला सचिव विक्रम देव दत्त और कोल इंडिया चेयरमैन को साहा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे.बीसीसीएल सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि जीके मेहता को पीबी एरिया का प्रभारी बनाया गया है। मंत्री और सचिव द्वारा गैस रिसाव की घटना की लगातार निगरानी की जा रही है.राहत कार्यों की बेहतर निगरानी के लिए तीन कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जो बीसीसीएल मुख्यालय, केंदुआडीह थाना के पास और कुसुंडा गेस्ट एरिया में संचालित हैं.साहा जून 2026 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन निलंबन के साथ उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.