05/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : चार नए श्रम क़ानून के खिलाफ कुसुंडा क्षेत्र में आंदोलन को धार देने के लिए शुक्रवार को गोधर कोलियरी के 26 नंबर में बिसीकेयू आरसीएमयु, एटक जेमसं जेश्रसं, kimp सहित संयुक्त मोर्चा ने आंदोलन के पहले चरण में एकसभा का आयोजन किया गया.सभा की अध्यक्षता करते हुए बिसीकेयू के संयुक्त महामंत्री हरिप्रसाद पप्पू ने कहा की आज इस मोदी सरकार के खिलाफ सभी पार्टियों एवं यूनियनों को साथ चलने की जरूरत है केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण देश मे महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर पंहुच गया है ऊपर से नए लेबर कोड जिसके कानून से अब मजदूर वर्ग की हक अधिकार को हनन होने से कोई नहीं रोक आएगा वरिष्ठ नेता मानस चटर्जी ने कहा की देश के कोयला मजदूरों के साथ साथ देश के तमाम मजदूरों को एक होकर केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क से सांसद तक आंदोलन करना होगा.आज सरकार के बनाये काले क़ानून को एक जुट होकर किसान आंदोलन की तरह आंदोलन करना होगा तभी मजदूरों की जीत होंगी.ऐटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष छोटू राम ने कहा की 4 लेबर कोड जन विरोधी मजदूर विरोधी है इसके लिए हम सभी को एक साथ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी.सभा का संचालन भोला राम ने किया.मौक़े पर विवेक कुमार नंदलाल महतो, अनुज कुमार पासवान,सजय कुमार,रामायण प्रसाद,अर्जुन सिंह,बिनय सिँह,सोनू पासवान,भूषण महतो,भोला पासवान,अनिल विश्वकर्मा, प्रभात सिँह, रबिन्द्र सिँह,मिथलेश कुमार ,दुर्गा हजारी,संजय प्रसाद,हरिचरण चौहान,राज् कुमार् ,राज कुमार भुइया,अशोक कुमार आदि ने सम्बोधित किया.