03/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
पुटकी : पुटकी थाना क्षेत्र के पुटकी 10 नंबर खटाल में प्रसाधन के द्वारा छापेमारी कर 30 टेन कोयला जप्त कर बीसीसीएल को सुपुर्द कर दिया गयप्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालाचारक कोलियरी अंतर्गत संचालित आउटसोर्सिंग के पीछे लंबे समय से चल रहे अवैध कोयला कारोबार का बुधवार को भंडाफोड़ हुआ.गुप्त सूचना पर पुटकी पुलिस,सीआईएसएफ और बीसीसीएल की संयुक्त टीम ने पुटकी 10 नंबर खटाल ग्राउंड में छापेमारी कर करीब 30 टन अवैध कोयला जप्त कर पेलोडर से कोयला को हाइवा में लोड कर बीसीसीएल को सुपुर्द कर दिया गया.मौके पर सीआईएसएफ इंस्पेक्टर मो. शमीम,गोपालीचक मैनेजर एम.के. सिंह और पुटकी थाना पुलिस बल मौजूद रहे.हालांकि अधिकारी छापेमारी को लेकर किसी तरह की टिप्पणी से बचते रहे.कार्रवाई होते ही अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया.स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि छापेमारी केवल खानापूर्ति है.दावा है कि कंपनी के पीछे काली मंदिर के पास पिछले कई महीनों से रात के अंधेरे में दर्जनों हाईवा/ट्रक में कोयला भरकर अवैध परिवहन किया जा रहा है और यह सब प्रशासन की नाक के नीचे होता रहा है.लोगों का कहना है कि मशीने लगाकर सीधे खनन स्थल से कोयला उठाया जाता ह.इधर सूत्रों ने यह भी बताया कि बुधवार को जप्त की गई कोयले की खेप रात में लोड होनी थी.इसी बीच गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई.बता दें कि 21 नवंबर 2025 को तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेडीह–सिजुआ–राजगंज मार्ग पर मनसा मंदिर के पास जप्त किए गए अवैध कोयला लदे हाईवा (जेएच 10 सीएल 3196) मामले में भी प्राथमिकी दर्ज है.बताया गया कि वह हाईवा भी गोपालीचक–पुटकी क्षेत्र से ही लोड हुई थी.अवैध कोयला कारोबार पर कार्रवाई के बाद पुटकी क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है, लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या यह कार्रवाई सिर्फ दिखावा है या फिर प्रशासन अब सख्त कदम उठाएगा?