03/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : पुटकी पीबी एरिया 7 के केंदुआडीह के राजपूत बस्ती,मस्जिद मोहल्ला और केंदुआ 5 नंबर सहित कई इलाकों में सुबह से तेज दुर्गंध फैलने के बाद तेजी से गैस रिसाव हो रही है.जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लगभग एक हजार की आबादी वाले इन इलाकों में एक दर्जन से अधिक लोग गैस की चपेट मे आ गये और बीमार पड़ गए, जिन्हें इलाज के लिए विभिन्न अस्पताल ले जाया गया.सूचना मिलने पर बीसीसीएल के जांच टीम ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया। टीम में बीसीसीएल के सेफ्टी ऑफिसर, केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पाण्डेय सहित अधिकारी गैस डिटेक्टर मशीन के साथ पहुंचे। प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया गया कि थाना के समीप स्थित जीएम गेस्ट हाउस के झाड़ियों के आसपास से गैस निकल रही है। हालांकि गैस का प्रकार और रिसाव का सटीक स्रोत स्पष्ट नहीं हो पाया है।बीसीसीएल सेफ्टी अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के आसपास के जगह में गैस होने की आशंका है। गैस का प्रतिशत अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन दुर्गंध काफी ज्यादा है। अधिकारी इसे उच्च स्तर पर रिपोर्ट कर रहे हैं और गैस रिसाव को कैसे रोका जाए इसकी तैयारी की जा रही है।आसपास के रहने वाले लोगो को बीसीसीएल टीम के द्वारा नोटिस व माइक अलाउंस के जरिए जगह खाली कर सुरक्षित स्थान में जाने कोकहा जा रहा है.स्थानीय लोग सिरदर्द, उल्टी और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्या की बात कह रहे हैं। कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।गैस की चपेट मे आए रबीया खातून की माँ मानो खातून ने बताया कि इलाके में तीन चार दिनों से हल्की-फुल्की गैस की दुर्गंध मिल रही थी लेकिन आज सुबह से तेज दुर्गंध आने लगी जिससे मेरी बच्ची बेहोश हो गई उसे उल्टी और माता चक्कर दिन लगा स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे करके स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया इलाज के बाद उसकी स्थिति फिलहाल ठीक है.स्थानीय महेश गोस्वामी ने बताया कि उनकी बच्ची सुबह घर से निकलते ही चक्कर खाकर गिर गई.अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि उसे जहरीली गैस का असर हुआ है.उन्होंने दावा किया कि दर्जनों लोग प्रभावित हो चुके हैं.गैस रिशव की सूचना मिलते ही धनबाद विधायक राज सिन्हा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किए और प्रभावित लोगों से मिले. उन्होंने भी गैस जैसी दुर्गंध का बात कही और मौका से ही दूरभाष पर धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन और पीबी एरिया के महाप्रबंधक जी सी साहा को जानकारी देते हुए यहां के लोगो को अभिलंब गैस रिसाव से निजात दिलाने की बात कही. घटना की गंभीरता को देखते हुए आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस को यहां तैनात कर दिया गया है.