02/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : चार नए श्रम क़ानून के खिलाफ कुसुंडा क्षेत्र में आंदोलन का बिगुल फूँक दिया गया है इस कड़ी में मंगलवार को धनसार के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में बिसीकेयू,आरसीएमयु,
एटक,जेमसं जेश्रसं,केआईएमपी सहित संयुक्त मोर्चा के द्वारा आंदोलन के पहले चरण में एक कार्यशाला सह सभा का आयोजन किया गया.जिसमे पुरे कुसुंडा एरिया से काफी संख्या में आये मजदूरों ने भाग लिया.सभा की अध्यक्षता करते हुए बिसीकेयू के संयुक्त महामंत्री हरिप्रसाद पप्पू ने कहा की केंद्र सरकार के लाये तीन लेबर कोड के कारण मोदी सरकार की पिछली गिनती शुरू हो चुकी है ये सरकारअब अपने पांच वर्ष पुरे नहीं करेगी.आरसीएमयु के ऐ के झा ने इसे पुरे देश के संगठित और असगठित मजदूरों के लिए काला कानून बताया साथ ही कहा की देश के कोयला मजदूरों के साथ साथ देश के तमाम मजदूरों को एक होकर केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क से सांसद तक आंदोलन करना होगा. सरकार के द्वारा बनाये काले क़ानून को सभी पार्टियों को एक जुट होकर किसान आंदोलन की तरह आंदोलन करना होगा तभी मजदूरों की जीत होंगी.सभा का संचालन उमा चौहान ने किया.मौक़े पर मिथलेश कुमार सिंह, नंदू यादव,शिशिर महतो, छोटू राम,पार्थ सार्थी दत्ता,जनता मजदूर संघ के सचिव विनय सिंह,सच्चिदानंद तिवारी,मनोज सिंह,मानस चटर्जी,ऐ एम पाल,एस एस डे,नंदलाल महतो,भोला पासवान,उमेश पासवान,कुंवर सिँह,राजू सिंह, कमलेश पासवान,सोनू कुमार,भूषण महतो,मोहन राम,अनिल विश्वकर्मा,उमेश पासवान,चन्द्रिका पासवान,प्रभात सिँह, रबिन्द्र सिँह,विवेक कुमार, मिथलेश कुमार पासवान, रतन घोष,लाल बिहारी यादव,आदि ने सभा को सम्बोधित किया.