02/12/2025
रिपोर्ट: वरुण वैध
धनबाद : बीसीसीएल के पुटकी पीबी एरिया के अधीनस्थ संचालित भागाबांध स्थित इगल दीप इंफ़्रा आउटसोर्सिंग कंपनी के एक कर्मी जो रात्रि पाली में काम के दौरान 17 नंबर इंकलानइड अंदर ग्राउंड चानक में मिथेन गैस के चपेट में आने से मौत हो गई है.मौत की सुचना पर परिजन कंपनी के मुख्य गेट के समीप पहुंचकर हो हल्ला कर रहे है.फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेजा गया है.मृतक के परिजन और ग्रामीण आउटसोर्सिंग के मुख्य द्वार पर जुटे हुए है.