01/12/2025
धनबाद : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को पूरे जिले में जागरूकता का माहौल देखने को मिला। सीएचसी कार्यालय से लेकर सदर अस्पताल तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी, छात्र-छात्राएँ और आम नागरिक शामिल हुए। सभी ने हाथों में संदेश लिखी तख्तियां लेकर लोगों को एड्स से बचाव, सुरक्षित व्यवहार और जागरूकता के प्रति प्रेरित किया।रैली का मकसद सिर्फ जानकारी देना नहीं, बल्कि समाज में फैली भ्रांतियों को तोड़ना और लोगों को जागरूकता की असली शक्ति से परिचित कराना था।सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा और असर्फी अस्पताल के डॉ. नयन प्रताप सिंह ने बताया कि “एड्स से डरें नहीं, बल्कि जागरूक रहें। सही जानकारी, सावधानी और समय पर जांच—यही इस संक्रमण से बचाव का सबसे मजबूत हथियार है।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एचआईवी सामान्य संपर्क, हाथ मिलाने, साथ खाने या रहने से नहीं फैलता। यह केवल असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त चढ़ाने, साझा सुई के प्रयोग या गर्भावस्था/स्तनपान के दौरान मां से बच्चे में फैलता है।विशेषज्ञों ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में जागरूकता बढ़ी है और लोगों की समझ में बदलाव आया है, जिसके कारण मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है। यह बदलाव लगातार चल रहे जन-जागरूकता अभियानों की सफलता है।रैली के माध्यम से लोगों को मुफ्त जांच, काउंसलिंग और इलाज की सरकारी सुविधाओं की जानकारी भी दी गई, ताकि कोई भी व्यक्ति जानकारी के अभाव में पीछे न रह जाए।