29/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : शनिवार को धनबाद सिविल कोर्ट के युवा अधिवक्ता राहुल कुमार अग्रवाल ने टेक महिंद्रा फाउंडेशन के माध्यम से स्किल इंडिया डिजिटल हब द्वारा आयोजित साइबर सिक्योरिटी (साइबर धोखाधड़ी) से बचने के विषय पर प्रशिक्षण सह प्रभावी संवाद मैं हिस्सा लिए, जिसमें साइबर धोखाधड़ी संबंधित फोन कॉल के माध्यम से बैंक अधिकारी बनकर मैसेज,व्हाट्सएप, सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी लिंक के जरिए लोगों के खाते से पैसा उड़ा रहे इन सब करणों से यूपीआई ट्रांजैक्शन करने वाले लोगों के बैंक खाते फ्रीज, होल्ड, लीन लगाया जा रहा है.इन सभी से बचने हेतु प्रशिक्षण चर्चा साइबर अपराध के कानून विशेषज्ञ के द्वारा की गई जिसमें धनबाद की युवा अधिवक्ता राहुल कुमार अग्रवाल को कार्यशाला मैं जोड़ने पर उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया.पूर्व से विभिन्न साइबर अपराध के कई मामलो (केस) मैं अधिवक्ता राहुल कुमार अग्रवाल के पक्ष निर्णय आया है.बताते चले कि कार्यशाला मैं साइबर अपराध से बचने के लिए विभिन्न टिप्स दिये •अनजाने लिंक पर क्लिक न करे.ऑनलाइन मैं दिए नंबर के साथ देखें कि कंपनी का नाम क्या लिखा है.ठग अक्सर जेनुइन कंपनी के नाम से मिलता-जुलता नाम रखते हैं,उसकी स्पेलिंग गलत हो सकती है, डोमेन नेम अंजान हो सकता है.चेक करें कि वेबसाइट सही है या फ्रॉड. हर सर्च के साथ बने 3 डॉट पर क्लिक करके जानकारी चेक कर लें.लिंक क्लिक करने से पहले नॉर्टन जैसे किसी लिंक चेकर पर लिंक चेक करें कि ये असली है या फ्रॉड.गूगल या एप्पल अक्सर फ्रॉड वेबसाइट की चेतावनी देते हैं. इसे नरजअंदाज मत करिए.अगर आपको कोई ई-मेल आया है तो ID चेक करें कि इसमें कंपनी के नाम की स्पेलिंग सही है या नहीं.शॉर्ट URL पर क्लिक करने से पहले उसका असली लिंक प्रीव्यू या चेक करके ही क्लिक करें.किसी भी मैसेज या मेल पर भेजी डाउनलोड फाइल पर क्लिक करके उसे डाउनलोड नहीं करें. ऐसे किसी भी लिंक को एंटी-वायरस पर चेक करके ही डाउनलोड करें या खोलें.अंजान लिंक को क्लिक करने से पहले अगर आप सावधानी बरतेंगे तो स्कैम के ख़तरे से मुक्त हो जाएंगे.