28/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : गोधर बस्ती के रहने वाले राजू चौहान का पुत्र विशाल चौहान जो गोधर कुर्मीडीह के पास 23 नवंबर को सड़क दुर्घटना मै गंभीर रूप से घायल हो गया था.उसका ईलाज धनबाद के जलान हॉस्पिटल मै चल रहा.अभी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इलाज में काफी खर्चा आ रहा है. पिता ने बच्चे की ईलाज के लिए लोगो से मदद की गुहार लगाई है.आपका एक छोटा सा सहयोग किसी के बेटे की जान बचा सकती है.उनका मोबाइल नंबर यह है 7481051269