28/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : झारखंड के धनबाद शहर में राधादेवी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित मटकुरिया स्थित विद्यालय कोयलांचल स्कूल ऑफ लर्निंग में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को विज्ञान विज्ञानं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीटा के महासचिव राजीव शर्मा तथा झरिया विधायक रागिनी सिंह की सुपुत्री शताक्षी सिंह ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए अपने सहयोग का आश्वासन दिया.स्कूल के विद्यार्थियों ने अथक परिश्रम से ज्ञानवर्धक विज्ञान के मॉडल बनाकर प्रदर्शनी लगाई.इस आयोजन में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.कुछ प्रमुख मॉडल में से कोल माइंस , डी,एन ए, थ्री डी होलोग्राम तथा और भी बहुत से विज्ञान के मॉडल बनाकर अपनी योग्यता का परिचय दिया.विद्यालय के अध्यक्ष राहुल कश्यप,निदेशक रवि शंकर पटेल ,प्राचार्या ज्योति दीक्षित तथा उप प्राचार्य पप्पू पासवान के दिशा निर्देश पर यह कार्यक्रम बहुत ही सफलतापूर्वक सफल हुआ तथा सभी ने बच्चों की तथा शिक्षकों के अथक प्रयासों की पुरजोर प्रशंसा की.भविष्य में भी विद्यालय में ऐसे ज्ञानवर्धक आयोजन करने का का आश्वासन भी दिया.मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकग़णों ने सक्रियता से अपना योगदान प्रदान किया.