लोयाबाद पुलिस ने 24 घंटे में हाईवा लूटकांड का किया उद्भेदन, दो अपराधी गिरफ्तार
धनबाद : लोयाबाद थाना क्षेत्र में हुई हाईवा लूटकांड का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। जानकारी के अनुसार, एकड़ा शिव मंदिर के पास हाईवा नंबर JH10AP-1438 को अज्ञात अपराधियों ने रोककर ड्राइवर के साथ मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए वाहन लेकर फरार हो गए थे।
वाहन मालिक के आवेदन के बाद लोयाबाद थाना में मामला दर्ज किया गया और वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया। SIT ने तकनीकी और दोनों आधारों पर तेजी से काम करते हुए घटना का खुलासा किया।
ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि पुलिस संगठित अपराध पर सख्ती से काबू पाने के लिए पूरी तरह गंभीर है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर उनके आपराधिक नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।