26/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : बुधवार को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी अनुसुचित जाति विभाग के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर संविधान दिवस मनाया गया.बाबा साहब के प्रतिमा पर मेलार्पण कर समस्त कांग्रेस जनों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी संविधान के रक्षा के कसमें खाई कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसुचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजू दास ने किया.कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे राजू दास ने कहा कि बाबा साहब ने देश को एक मजबूत संविधान दिया है जिससे आज देश चल रहा है लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई है तब से केंद्र सरकार के द्वार संविधान पर आक्रमण किया जा रहा है वोट चोरी किया जा रहा है जो इस देश की लोकतंत्र की आत्मा को कुचलने का कार्य है आगे राजू दास ने कहा कि अनुसुचित जाति विभाग का कार्यक्रम दूसरे को हाईजैक नहीं करना चाहिए कांग्रेस पार्टी में कुछ लोग हमें नीचा दिखाने के लिए ये कार्यक्रम अयोजित किये हैं.अगले वक्ता के रूप में शमशेर आलम ने कहा कि संविधान हमारे खून में है और बाबा साहब के संविधान के चलते आज तमाम ऐसे वर्ग आगे आए हैं.जिनको किडे मकोड़ों की तरह समझा जाता था आज बाबा साहब का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है केंद्र में बैठी सरकार बार-बार संविधान बदलने की बात करती है.वाहि राजेश्वर सिंह यादव ने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी खड़ी है और हर संभव संविधान बचाएं के लिए कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरने का काम करेगी.रवींद्र वर्मा ने कहा कि संविधान की रक्षा करन है हम सभी का फर्ज है आए दिन आप देख रहे हैं सांस्कृतिक कार्यों में लगतर संविधान विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं जैसे इस देश की आत्मा पर ठेस पाहुंच रहा है यह देश धर्मनिर्पेक्ष देश है और सभी जाति धर्म के लोग इस देश में स्वतंत्रता के साथ हैं आज हम सभी ने संविधान के प्रस्तावन को पढ़कर इसी पर जिक्र किया और संविधान के प्रस्तावन पढ़ा है.कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवीन्द्र वर्मा शमशेर आलम राजेश्वर सिंह यादव श्री राम चौरसिया संजय जयसवाल पप्पू कुमार पासवान योगेन्द्र सिंह योगी अवधेश पासवान बब्लू दास पिंटू तुरी प्रीतम रवानी वीरेंद्र गुप्ता रत्नेश यादव अमर प्रसाद निरंजन पुरी राकेश पासवान महेश शर्मा सुरेंद्र शर्मा मासूम खान दीपक यादव कांता पासवान बीएन प्रसाद प्रकाश कुमार दास जहीर अंसारी इम्तियाज अली रंजीत दास कैलाश दास महावीर दास पंकज दास श्रीमंत बावरी आदी उपस्थित.