15/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : मंगलवार को को बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने धनसार के विश्वकर्मा परियोजना में केंद्र सरकार के द्वारा 29 श्रम कानूनों को 4 लेबर कोड में बनाकर इसे देश भर में लागू क़रने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए.नेता नन्दलाल महतो एवं भूषण महतो ने अपने सयुंक्त रूप से कहा की सरकार के द्वारा मिडिया के माध्यम से इन चार लेबर कोड की सिर्फ खूबियां गिनाई जा रही है.इस कोड में श्रमिक वर्ग को होने वाले नुकसान नहीं बताया जा रहा है जबकि बनाये गए इन चार कानूनों में अब मजदूरों की नौकरी सुरक्षित नहीं रही.उन्होंने कहा की 300 तक के कर्मचारियों वाली कम्पनिया बिना सरकार के अनुमति के छंटनी,बंदी या ले ऑफ़ कर सकती है.हड़ताल में जाने से 14 दिन पहले नोटिस देना अनिवार्य फिर 60 दिन तक मनमाने ढंग से हड़ताल रोक सकती है यानि हड़ताल करना मुश्किल.उन्होंने कहा की ये चारों संहितायें मजदूर विरोधी और पूंजीपतियों के पक्ष में बनाये गए है.मौके पर रविंद्र सिँह रविशंकर सिँह उमा चौहान रामबालक धारी दीपक कुमार घनश्याम सिँह तरुण कुमार सिन्हा अशोक भूएंया बासुदेव सूतीलाल बास्की प्रसाद किस्कू आदि उपस्थित थे.